एसएसजे और इडी इंडिया साथ मिलकर करेंगे कार्य
विवि और इडी इंडिया फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता विवि और इडी इंडिया फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता विवि और इडी इंडिया फाउंडेशन के बीच हुआ समझौता

अल्मोड़ा। एसएसजे विवि और स्टेरलाइट इडी इंडिया फाउंडेशन के बीच समझौता हो गया है। अब विवि और इडी इंडिया फाउंडेशन साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में शोध, शैक्षिक और अकादेमिक आयामों को लेकर कार्य करेंगे। बुधवार को इडी इंडिया और एसएसजे विवि के बीच शोध व शैक्षिक गतिविधियों को लेकर एमओयू हस्ताक्षर हुए। एमओयू में विवि की ओर से कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट और इडी इंडिया फाउंडेशन की ओर से एंटनी नेल्लीस्सेरी ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान विवि के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने शिक्षा क्षेत्र में आगामी कार्यों के लिए चर्चा की। अकादेमिक, शैक्षिक, शोध व विकास, सामुदायिक सहभागिता पर भी बात की गई।
इडी इंडिया फाउंडेशन के एंटनी नेल्लीस्सेरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र शोध, शैक्षिक व अकादेमिक आयामों को लेकर भविष्य में कार्य किए जायेंगे। उन्होंने एमओयू होने पर बधाइयाँ दी। यहां फाउंडेशन की स्टेट हेड भारती गुप्ता, परियोजना समन्वयक नरेंद्र जोशी, डॉ. ललित चंद्र जोशी, वैयक्तिक सहायक विपिन जोशी, गोविंद मेर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।