why vaibhav suryavanshi had to switched off his mobile phone for 3 to 4 days during ipl 2025 IPL के दौरान वैभव सूर्यवंशी को क्यों 3-4 दिन तक स्विच ऑफ रखना पड़ा था फोन? द्रविड़ से बताया 500 मिस्ड कॉल का किस्सा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025why vaibhav suryavanshi had to switched off his mobile phone for 3 to 4 days during ipl 2025

IPL के दौरान वैभव सूर्यवंशी को क्यों 3-4 दिन तक स्विच ऑफ रखना पड़ा था फोन? द्रविड़ से बताया 500 मिस्ड कॉल का किस्सा

महज 14 साल की उम्र में IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट की नई सनसनी हैं। मंगलवार को इस सीजन के अपने आखिरी मैच में भी उन्होंने अर्धशतक ठोका। मैच के बाद सूर्यवंशी ने राहुल द्रविड़ से बातचीत में बताया कि IPL के दौरान उन्हें कब और क्यों 3-4 दिन फोन स्विच ऑफ करना पड़ा।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
IPL के दौरान वैभव सूर्यवंशी को क्यों 3-4 दिन तक स्विच ऑफ रखना पड़ा था फोन? द्रविड़ से बताया 500 मिस्ड कॉल का किस्सा

वैभव सूर्यवंशी यानी क्रिकेट की नई सनसनी। नया सितारा। उम्र महज 14 साल लेकिन बड़े-बड़े गेंदबाजों के दांत खट्टे कर दे। सूर्यवंशी का आईपीएल 2025 में सफर समाप्त हो गया है क्योंकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और लीग चरण के अपने सारे मैच खेल चुकी हैं। मंगलवार को उसने सीएसके के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा। 33 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। मैच के बाद राहुल द्रविड़ को दिए 'इंटरव्यू' में उसने बताया कि आईपीएल के दौरान कब और क्यों उसे अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ करना पड़ा था।

CSK बनाम RR के मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच द्रविड़ ने वैभव सूर्यवंशी से उनके अनुभव को लेकर बातचीत की। उन्होंने पूछा कि क्या सीखने को मिला इस सीजन में? इस माहौल और इतनी बड़ी क्राउड के सामने शायद पहली बार खेले हो तो क्या सीखने को मिला? इसके जवाब में सूर्यवंशी ने कहा, ‘फोकस्ड रहना है। टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना है। मुझे अपने खुद के स्ट्रॉन्ग जोन में रहना है और टीम की जरूरत के हिसाब से खेलना है।’

इसी दौरान राहुल द्रविड़ ने पूछा कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक मारने के बाद उन्हें कितने लोगों ने फोन या मेसेज किया। जवाब में सूर्यवंशी ने कहा, ‘500 मिस्ड कॉल थे, लेकिन मैंने फोन स्विच ऑफ कर दिया। शतक के बाद बहुत से लोगों ने संपर्क किया लेकिन मुझे यह बहुत पसंद नहीं है। मैंने 2-4 दिन तक फोन स्विच ऑफ रखा। मैं अपने आस-पास इतने सारे लोग नहीं चाहता। बस परिवार हो और कुछ दोस्त, इतना काफी है।’

ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी छोड़ गए अपनी छाप, इस मामले में पूरन-अभिषेक की भी चमक पड़ी फीकी
ये भी पढ़ें:17 गेंद में 16 रन बनाने के बाद धोनी ने युवाओं को दिया 200+ स्ट्राइक रेट का मंत्र
ये भी पढ़ें:जडेजा, रचिन, हुड्डा...इन 7 खिलाड़ियों से मुक्ति ले लो; CSK को किसने दी सलाह?

वैभव सूर्यवंशी इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2008 में आईपीएल के शुरू होने के बाद जन्मे लेकिन इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उन्होंने अपने पहले आईपीएल सीजन में कुल 7 मैच खेले और 252 रन बनाया। इनमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 206.56 रहा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने महज 35 गेंद में शतक ठोका। यह आईपीएल में किसी भी भारतीय का सबसे तेज शतक है। आईपीएल में उनसे तेज शतक सिर्फ क्रिस गेल ने जड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।