England Lions Squad for India A Series Announced Andrew Flintoff Son Rocky Flintoff and Chris Woakes Picked इंडिया ‘ए’ सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस स्क्वॉड का ऐलान, फ्लिंटॉफ के बेटे की चमकी किस्मत; क्रिस वोक्स भी शामिल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़England Lions Squad for India A Series Announced Andrew Flintoff Son Rocky Flintoff and Chris Woakes Picked

इंडिया ‘ए’ सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस स्क्वॉड का ऐलान, फ्लिंटॉफ के बेटे की चमकी किस्मत; क्रिस वोक्स भी शामिल

इंडिया ‘ए’ सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे की किस्मत चमकी है। क्रिस वोक्स को भी टीम में शामिल किया गया है।

भाषा Wed, 21 May 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
इंडिया ‘ए’ सीरीज के लिए इंग्लैंड लायंस स्क्वॉड का ऐलान, फ्लिंटॉफ के बेटे की चमकी किस्मत; क्रिस वोक्स भी शामिल

पूर्व स्टार क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 17 वर्षीय बेटे रॉकी और फिट हो चुके तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को बुधवार को भारत ‘ए’ के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले चार दिवसीय दो मैच के लिए इंग्लैंड लायंस टीम में शामिल किया गया। सीरीज की शुरुआत 30 मई को कैंटरबरी में होगी जबकि दूसरा मैच छह जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा।

भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज से पहले लाल गेंद के ये दो मैच खेले जाएंगे। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भी ‘ए’ टीम का हिस्सा रहे रॉकी ने पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। निचले क्रम के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ शानदार शतक बनाया था।

अनुभवी तेज गेंदबाज वोक्स को 20 जून से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारत ‘ए’ के खिलाफ मुकाबले से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। टखने की चोट के कारण उन्हें बृहस्पतिवार से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में नहीं चुना गया।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, ईशान- नायर की हुई एंट्री

इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके लेग स्पिनर रेहान अहमद भी अपने छोटे भाई फरहान के साथ इंग्लैंड लायन्स का हिस्सा हैं। तेज गेंदबाज अजीत सिंह डेल भी टीम का हिस्सा हैं।

इंग्लैंड लायंस स्क्वॉड: जेम्स रेव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सोनी बेकर, जोर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हेन्स, जॉर्ज हिल, जोश हुल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल और क्रिस वोक्स।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |