आईपीएल इतिहास में सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले स्पिनर्स की लिस्ट में अमित मिश्रा संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने 83 मैचों में विकेटों की सेंचुरी कंप्लीट की थी। राशिद खान और वरुण चक्रवर्ती ने भी 83 मैचों में 100 विकेट कंप्लीट किए। राशिद फिलहाल गुजरात टाइटंस (जीटी) का हिस्सा हैं जबकि वरुण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने आईपीएल में 84 मैचों में 100 विकेट का आंकड़ा छुआ था। वह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए खेल रहे हैं।
वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिन ऑलराउडर सुनील नरेन तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 86 आईपीएल मुकाबलों में विकेटों का शतक लगाया था। वह केकेआर के लिए खेलते हैं।
कुलदीप यादव ने 97 आईपीएल मैचों में 100 विकेट कंप्लीट किए। उन्होंने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच में यह आंकड़ा छुआ और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। डीसी के स्पिनर कुलदीप का 100वां शिकार एमआई के ओपनर रयान रिकेल्टन (25) बने।
पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह लिस्ट में पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। उन्होंने आईपीएल में 100 मैच खेलने के बाद 100 विकेट पूरे किए थे।