if you want 200 plus strike rate then ms dhoni to all youngsters after scoring 16 euns in 17 balls ipl 2025 200+ स्ट्राइक रेट से बैटिंग करनी है तो...17 गेंद में 16 रन बनाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की युवाओं को सलाह, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025if you want 200 plus strike rate then ms dhoni to all youngsters after scoring 16 euns in 17 balls ipl 2025

200+ स्ट्राइक रेट से बैटिंग करनी है तो...17 गेंद में 16 रन बनाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की युवाओं को सलाह

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स से हार गई। धोनी ने 17 गेंद में 16 रन बनाए। मैच के बाद उन्होंने सभी युवा भारतीय बल्लेबाजों को सलाह दी कि 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से बैटिंग के लिए क्या करें।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
200+ स्ट्राइक रेट से बैटिंग करनी है तो...17 गेंद में 16 रन बनाने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की युवाओं को सलाह

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी के लिए काफी खराब रहा। 5 बार की चैंपियन टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। मंगलवार को उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंद में 16 रन बनाए थे। मैच के बाद उन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले युवा भारतीय बल्लेबाजों को इसका मंत्र दिया कि कैसे 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करें।

धोनी ने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे समेत सभी युवा बल्लेबाजों को सलाह दी कि उम्मीदें बढ़ने पर वे खुद पर दबाव न लाएं। थाला ने निरंतरता को बरकरार रखने और दबाव की स्थिति में भी शांत बने रहने की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपनी पूर्ण क्षमता को महसूस करना चाहते हो तो आपको ऐसा करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:जडेजा, रचिन, हुड्डा...इन 7 खिलाड़ियों से मुक्ति ले लो; CSK को किसने दी सलाह?
ये भी पढ़ें:'वर्चुअल क्वॉर्टर फाइनल' पर बारिश का साया, DC ने की मुंबई से बाहर मैच की मांग
ये भी पढ़ें:14 साल के सूर्यवंशी के संस्कार का जवाब नहीं, मैदान में छुए धोनी के पैर; वीडियो

मैच के बाद सीएसके के कप्तान ने कहा, 'उन्हें निरंतरता की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन अगर आप 200 प्लस का स्ट्राइक रेट चाहते हैं तब निरंतरता बरकरार रखना मुश्किल होगा। उनके पास किसी भी स्थिति में छक्के जड़ने की काबिलियत है। जब आपसे उम्मीदें बढ़ जाएं तब प्रेशर मत लो। सीनियर खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से सीखो; ये सबकुछ गेम को समझने से जुड़ा है। मेरी उन सभी युवाओं को यह सलाह है जिन्होंने अच्छा किया है।'

43 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार के मैच में 17 गेंद में 16 रन बनाए थे। अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने सिर्फ एक बाउंड्री लगाई थी। धोनी ने इस आईपीएल में अब तक 13 मैच में 196 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135.17 का है। मंगलवार के मैच में सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 187 रन का स्कोर खड़ा किया था। युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 20 गेंद में 43 रन की पारी खेली। जवाब में राजस्थान ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 57 रन की पारी खेली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।