अररिया : अधिवक्ता रमेश यादव का निधन, न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता
अररिया में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रमेश कुमार यादव के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई। अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण यादव ने की। अधिवक्ताओं ने उनके निधन को दुखद बताया और मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की...

अररिया, विधि संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता रमेश कुमार यादव के निधन पर बुधवार को मीटिंग हॉल में शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सह लोक अभियोजक (पीपी) लक्ष्मी नारायण यादव ने की। मौके पर जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, महासचिव सहित कई अधिवक्ताओ ने शोक संदेश में कहा कि युवा अधिवक्ता रमेश यादव का निधन बेहद दु:खद है। इसकी भरपाई मुश्किल है। शोकसभा मे जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के कई अधिवक्ता उपस्थित होकर दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। शोकसभा के बाद निर्णय के आलोक में एकदिवसीय कलम बंद के तहत अधिवक्ता गण न्यायिक कार्य से अलग हो गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।