फोरलेन पर बाइक लूट का पांचवां आरोपी गिरफ्तार
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव प्रखंड के घोघा थानाक्षेत्र के कुशाहा गांव के समीप फोरलेन

कहलगांव प्रखंड के घोघा थानाक्षेत्र के कुशाहा गांव के समीप फोरलेन सड़क पर बीते दो मई की रात छिनतई की घटना हुई थी। जिसमें ताड़र गांव के एनटीपीसी में काम करने वाले संविदा मजदूर से हथियार के बल पर बाइक ओर मोबाइल को छीन लिया गया था। लूटकांड में कुल पांच लोग शामिल थे। घोघा पुलिस ने बुधवार को बाइक लूट घटना में शामिल पांचवे और अंतिम अप्राथमिक अभियुक्त सबौर थाना क्षेत्र के पन्नूचक आठगामा गांव के किरो मंडल के पुत्र पिंटा मंडल उर्फ पिंटू मंडल को एकचारी थाना क्षेत्र के छोटी मोहनपुर गांव से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आरोपी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।