ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के फार्म पर दिखा तेंदुआ
Sitapur News - सीतापुर जिले में बाघ और तेंदुए की दहशत कम नहीं हो रही है। लहरपुर, मछरेहटा, और गोंडलामऊ जैसे गांवों में ग्रामीणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग शुरू की...

सीतापुर, संवाददाता। जिले में बाघ और तेंदुए के दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। लहरपुर, मछरेहटा, इमलिया सुल्तानपुर, गोंदलामऊ सहित तमाम गांव में बाघ और तेंदुआ दहशत का पर्याय बने हैं। आलम यह है कि ग्रामीणों और किसानों का घर से निकलना मुश्किल है। वन विभाग लगातार कांबिंग कर रहा है। इसके बावजूद अभी तक बाघ और तेंदुआ उनकी पकड़ से दूर हैं। विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र के खेउटा में तेंदुए की आमद से दहशत का माहौल है। लोग शाम होते ही घरों में कैद हो रहे हैं। खेवटा रामपुर गांव में मंगलवार को मुनीन्द्र अवस्थी के फार्म पर तेंदुआ पिछले छह दिनों से घूम रहा है।
फार्म पर रह रहे कर्मचारियों का दो बार तेंदुए का सामना भी हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के द्वारा तेंदुए के पग चिन्ह देखकर तेंदुवा के होने की पुष्टि की गई, जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार दो दिनों से कॉम्बिंग की जा रही है। विभाग द्वारा पिंजड़ा लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए लोगों से समूह में जाने की बात कही। वन दरोगा अनिल यादव द्वारा ग्रामिणो के साथ मौके का निरीक्षण किया गया। वन दरोग़ा अनिल यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पग चिन्ह देखें गये हैं। जो तेंदुए के हैं काबिंग की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।