युवक की गला रेतकर हत्या मामले में एक गिरफ्तार
पंडौल में एक युवक की गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में पाए गए युवक की पहचान गोलू उर्फ कमलेश यादव के रूप में हुई थी। पुलिस ने जांच के बाद राजा कुमार यादव नामक आरोपी को गिरफ्तार...

पंडौल,एक संवाददाता। गला रेत कर हत्या मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले गुरुवार को सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम रैयाम बलिया में युवक घायल अवस्था में मिला था। जिसकी मौत दरभंगा में उपचार के दौरान हो गयी थी। सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम रैयाम बलिया में सड़क किनारे सुनसान जगह पर एक पूर्णतया नग्न युवक को गला रेत कर गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में सड़क किनारे सुनसान जगह पर फेंक दिया गया था। जिसे पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए भेज दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गयी। युवक की पहचान केवटी दरभंगा के माझीगामा निवासी गोलू उर्फ कमलेश यादव के रूप में हुई थी।
बाद में मृतक के भाई के आवेदन पर सकरी थाना में दो नामजद आरोपी समेत दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अनुसार जांच व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान राजा कुमार यादव के रूप में हुई है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।