Murder Investigation Body of 35-Year-Old Abul Hasan Found in Madna Panchayat अंधराठाढ़ी में युवक की लाश मिली, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMurder Investigation Body of 35-Year-Old Abul Hasan Found in Madna Panchayat

अंधराठाढ़ी में युवक की लाश मिली

अंधराठाढ़ी के मदना पंचायत में एक 35 वर्षीय युवक अबुल हसन का शव मिला। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। मृतक के पिता ने मो. साजिद और मो. कासिम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। शव को पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 22 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
अंधराठाढ़ी में युवक की लाश मिली

अंधराठाढ़ी। थाना क्षेत्र की मदना पंचायत स्थित चांद ईंट भट्टा के दक्षिण बुधवार को अहले सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान था । उसकी पहचान मदना गांव निवासी मो वली के पुत्र अबुल हसन (35) के रूप मे हुई है। मृतक के पिता के अनुसार अबुल हसन मंगलवार की रात से ही गायब था। बुधवार की अहले सुबह आते जाते लोगों ने उसकी लाश को देखा था। मृतक के पिता मो. वली हसन ने पुलिस को आवेदन दिया है। लिखित आवेदन में कहा गया है कि उसने अपने गांव के ही मो. साजिद और मो क़ासिम को नामजद और कई अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।