अंधराठाढ़ी में युवक की लाश मिली
अंधराठाढ़ी के मदना पंचायत में एक 35 वर्षीय युवक अबुल हसन का शव मिला। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। मृतक के पिता ने मो. साजिद और मो. कासिम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। शव को पोस्टमार्टम...

अंधराठाढ़ी। थाना क्षेत्र की मदना पंचायत स्थित चांद ईंट भट्टा के दक्षिण बुधवार को अहले सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान था । उसकी पहचान मदना गांव निवासी मो वली के पुत्र अबुल हसन (35) के रूप मे हुई है। मृतक के पिता के अनुसार अबुल हसन मंगलवार की रात से ही गायब था। बुधवार की अहले सुबह आते जाते लोगों ने उसकी लाश को देखा था। मृतक के पिता मो. वली हसन ने पुलिस को आवेदन दिया है। लिखित आवेदन में कहा गया है कि उसने अपने गांव के ही मो. साजिद और मो क़ासिम को नामजद और कई अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।