CSK deserves this Head coach Stephen Fleming confessed the shameful truth also made a strong promise CSK इसकी हकदार थी...हेड कोच फ्लेमिंग ने कबूल किया 'शर्मनाक सच', एक दमदार वादा भी कर डाला, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK deserves this Head coach Stephen Fleming confessed the shameful truth also made a strong promise

CSK इसकी हकदार थी...हेड कोच फ्लेमिंग ने कबूल किया 'शर्मनाक सच', एक दमदार वादा भी कर डाला

CSK हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने 'शर्मनाक सच' कबूल किया है। उन्होंने कहा कि सीएसके आईपीएल 2025 में नीचे रहने के ही हकदार थी। हालांकि, फ्लेमिंग ने एक दमदार वादा भी कर डाला।

Md.Akram भाषाWed, 21 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
CSK इसकी हकदार थी...हेड कोच फ्लेमिंग ने कबूल किया 'शर्मनाक सच', एक दमदार वादा भी कर डाला

आईपीएल 2025 में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वे तालिका में सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे लेकिन उन्होंने ‘दमदार योजनाओं’ के साथ लौटने का वादा किया। आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक पांच बार की चैंपियन चेन्नई को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से हराया, जिसके बाद उसका आखिरी स्थान पर रहना तय लग रहा है।

फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘हम नीचे रहना पसंद नहीं करते। हम अच्छा खेलना चाहते थे। हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन था। लेकिन अब एक ही रह गया है। शायद हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली है। इससे बचा नहीं जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति उन्हें पता है और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की विफलता ने उनके अभियान को ढर्रे से उतार दिया।

ये भी पढ़ें:T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, धोनी स्पेशल क्लब में

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपनी टीम को ढर्रे पर लाना होगा। हमारे पास अगले साल के लिए मजबूत रणनीति है लिहाजा सभी पहलुओं पर काम किया जाएगा। इस साल शीर्षक्रम से अच्छे रन नहीं मिलने के कारण ऐसा हो नहीं पाया।’’ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा , ‘‘बहुत सारे बल्लेबाजी क्रम अच्छी शुरुआत पर निर्भर करते हैं जो हमें नहीं मिल सकी। हमने टुकड़ों में ही अच्छा खेल दिखाया।’’

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में RR-CSK हारे 10-10 मैच, इससे पहले कितनी टीमों के साथ हुआ ऐसा?

तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम में भी उनका चयन हुआ है। फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘उसकी रफ्तार 138-139 के आसपास है। उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी लैंग्थ है और सपाट विकेट पर भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की सीम और स्विंग लेती विकेटों पर वह प्रभावी साबित होगा।’’