IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दो टीमें ऐसी रहीं जिन्होंने 10-10 मैच हारे। सीएसके के अभी एक मैच बाकी है। आईए एक नजर उन टीमों पर डालते हैं जिन्होंने लीग स्टेज में 10 या उससे अधिक मैच हारे हैं।
2008 की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब वह लीग स्टेज में 10 मैच हारी हो। IPL 2025 में RR ने खेले 14 में से 10 मैच हारे हैं, वहीं 4 में उन्हें जीत मिली है। पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर रहते हुए उन्होंने सीजन का अंत किया।
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का नाम दूसरी बार इस लिस्ट में जुड़ा है। IPL 2025 से पहले टीम 2022 में 10 मैच हारी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ऐसा IPL के इतिहास में 2-2 बार ऐसा हो चुका है।
अपने पहले IPL खिताब की ओर अग्रसर पंजाब किंग्स का नाम इस लिस्ट में पहले पायदान पर है। टीम लीग स्टेज में तीन बार 10 या उससे अधिक मैच हार चुकी है। पंजाब के साथ सबसे पहली बार ऐसा 2010 में हुआ था, इसके बाद टीम का नाम 2015 और 16 में इस लिस्ट में जुड़ा था।