BJP Demands Resignation of Mamata Banerjee Following Violence in Murshidabad Health Minister Mangal Pandey मुर्शिदाबाद हिंसा पर रिपोर्ट से बेपर्दा हुई ममता सरकार : मंगल, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBJP Demands Resignation of Mamata Banerjee Following Violence in Murshidabad Health Minister Mangal Pandey

मुर्शिदाबाद हिंसा पर रिपोर्ट से बेपर्दा हुई ममता सरकार : मंगल

भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी मंगल पांडेय ने मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं पर हुए हमले के लिए ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कलकत्ता हाईकोर्ट की रिपोर्ट ने टीएमसी सरकार की पोल खोली है। पांडेय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद हिंसा पर रिपोर्ट से बेपर्दा हुई ममता सरकार : मंगल

भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी सह बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं को लक्ष्य की पिछले महीने हुई हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट समिति की रिपोर्ट से ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से बेपर्दा हो चुकी है। इस रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद टीएमसी सरकार को अविलंब इस्तीफा दे देनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैसे भी अगले साल चुनाव के बाद ममता दीदी की विदाई तय है। ममता बनर्जी की सरकार में जिस तरह से हिन्दुओं पर अत्याचार हुए इस पर राजद-कांग्रेस क्यों चुप्पी साधे हुए है, उनको जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि टीएमसी के स्थानीय नेता और विधायक ने हिंसा को भड़काया और पुलिस को निष्क्रिय रहने दिया। रिपोर्ट में ममता बनर्जी के उस दावे को भी खारिज किया गया है, जिसमें उन्होंने हिंसा में बाहरी खासकर बिहार और यूपी के लोगों को शामिल होना बताया था। रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि 11 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के धुलियान में हुई हिंसा के दौरान पुलिस निष्क्रिय और अनुपस्थित थी। 500 से ज्यादा हिन्दुओं को जान बचाने के लिए पलायन करना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।