Fraud Alert 80 000 Rupees Stolen via Google Pay After SIM Block Scam साइबर थाने में शिकायत के बाद खाते से 80 हजार रुपये पार, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsFraud Alert 80 000 Rupees Stolen via Google Pay After SIM Block Scam

साइबर थाने में शिकायत के बाद खाते से 80 हजार रुपये पार

Banda News - बांदा। संवाददाता जनपद में एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। शातिर ने पहले

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 22 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
साइबर थाने में शिकायत के बाद खाते से 80 हजार रुपये पार

बांदा। संवाददाता जनपद में एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है। शातिर ने पहले शख्स को सिम ब्लॉक होने की जानकारी दी। इसके बाद अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया। शख्स का दिन में सिम ब्लॉक भी हो गया। इसके बाद दो दिन में शख्स के खाते से कुल 80 हजार रुपये गूगल पे के माध्यम से पार कर दिए गए। शातिर का जब फोन आया था, तब ही पीड़ित को फ्रॉड की आशंका हो गई थी। उसने साइबर थाना में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद खाते से रकम पार हुई। शहर कोतवाली क्षेत्र में डीएम कॉलोनी निवासी संजय वर्मा के मुताबिक, एक मई की सुबह साढ़े आठ बजे घर पर ही थे।

किसी अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। बताया कि तुम्हारा सिम दो दिन में ब्लाक हो जाएगा। इतना कहकर उसने काल काट दी। उसे काल किया तो उसका नम्बर बन्द जा रहा था। इसके बाद सिम बंद हो गया। साइबर फ्राड का शक हुआ तो साइबर थाने में आनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद दो मई को 6118, रुपये 5000 रुपये, 8348 रुपये, 15000 रुपये, 10,000 रुपये, 5574 रुपये और तीन मई को 15000 रुपये, 10,000 रुपये, 5000 रुपये कट गए। सारे पैसे SBI बैंक के खाता से गूगल पे के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिये। पीड़ित ने कुल 80 हजार रुपये खाते से निकलने की शिकायत साइबर क्राइम थाना में की, जिसपर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।