MP Dhullu Mahato Meets Chairman Amrendu Prakash to Discuss Employment for Dependents of Deceased Steel Workers आश्रितों के नियोजन को लेकर सेल चेयरमेन से मिले धनबाद सांसद , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMP Dhullu Mahato Meets Chairman Amrendu Prakash to Discuss Employment for Dependents of Deceased Steel Workers

आश्रितों के नियोजन को लेकर सेल चेयरमेन से मिले धनबाद सांसद

चित्र परिचय:12: सेल चेयरमेन से मिलते धनबाद सांसद।आश्रितों के नियोजन को लेकर सेल चेयरमेन से मिले धनबाद सांसदआश्रितों के नियोजन को लेकर सेल चेयरमेन से म

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 22 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
आश्रितों के नियोजन को लेकर सेल चेयरमेन से मिले धनबाद सांसद

आश्रितों के नियोजन को लेकर सांसद ढुल्लू महतो सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश से दिल्ली में मंगलवार को देर शाम में मिले। सेल कर्मचारी और ठेका मजदूरों के मृत्यु पर उनके आश्रित के नियोजन के लिए एक सप्ताह पूर्व में सौंपे गए मांग पत्र पर चर्चा किया। कहा कि सेल कर्मचारी, ठेका मजदूर के सभी तरह के मृत्यु पर उनके आश्रित को नियोजन के मामले पर सेल समस्या ओर नियम गिनाना बंद करें। समाधान में आ रही अड़चन को दूर करे। सभी मृतक सेल कर्मचारियों व ठेका मजदूरों के आश्रित को नियोजन के लिए एक नियमावली बनाने की मांग की। बीमारग्रस्त मजदूर के बदले उनके आश्रित के नियोजन की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने व ठेका मजदूरों को क्वाटर देने की मांग की।

ई एस आई से वंचित मजदूरों का इलाज करें। इस पर चेयरमैन ने उन्हें आश्वस्त किया कि सेल प्रबंधन गंभीरता से परिणात्मक विचार करेगा। सांसद ने सभी विस्थापित की मांग, विस्थापित अप्रेंटिस, नगर के व्यवसायी और नगर वासियों के मामले को भी उठाते हुए इनके समाधान के लिए रास्ता खोजने को कहा। इन्हें अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।