आनन्द मार्ग का धर्म महासम्मेलन 23 को होगा शुरू
आनन्द मार्ग का धर्म महासम्मेलन 23 को होगा शुरूआनन्द मार्ग का धर्म महासम्मेलन 23 को होगा शुरूआनन्द मार्ग का धर्म महासम्मेलन 23 को होगा शुरूआनन्द मार्ग

आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से बुधवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन आनंद मार्ग जागृति में किया गया। जिसमें 23 ,24 व 25 मई को होने वाले आनंद पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय विश्वस्तरीय अर्द्धवार्षिक धर्म महासम्मेलन के संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर आचार्य रमेंन्द्रानंद अवधूत,आचार्य अवनिंद्रानंद अवधूत व आचार्य सवितानन्द अवधूत ने संयुक्त रूप से कहा इस बार भी आनंद पूर्णिमा विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन 23 ,24 व 25 मई को आनंद मार्ग के विश्व आध्यात्मिक केंद्र आनंद नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। आचार्य ने कहा धर्म का प्रचार ,संस्था का प्रसार ,शांति व समर्पण का पैगाम, ज्ञान कर्म भक्ति का संगम , दुनिया के नैतिकवादियों को एक मंच पर लाना ही धर्म महासम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
72 घंटे का अखंड कीर्तन 22 मई को 4 बजे दिन में प्रारंभ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।