बुधवार की शाम हुई बारिश से भीषण गर्मी में मिली राहत, कई स्थानों पर जल जमाव
-तीन दिनों को जिले में लोगो को गर्मी से मिलेगी राहत, अधिकतम तापमान गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस पर आया बुधवार की शाम हुई बारिश से भीषण गर्मी में मिली राहत

बोकारो में लगातार तीन दिनों से लगातार शाम को बारिश हो रही है। बुधवार को भी शाम करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। करीब 45 मिनट हुई बारिश ने कई जगह सड़को पर पानी भर दिया। वहीं सिटी सेंटर सेक्टर 4, सेक्टर 9 व सेक्टर 2, उकरीद मोड़ समेत अन्य स्थानों जल जामव के कारण लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। सेक्टर 4 सिटी सेंटर में पानी भरने के कारण आवाजाही प्रभावित हुई। वहीं जल जामव के कारण कई दुकानदार भी परेशान दिखे। सेक्टर 4 के दुकानदार संजय ने बताया कि गर्मी के कारण लोग दिन में खरीदारी करने कम निकल रहे हैं।
शाम को बाजार का समय रहता है। उसी समयस बारिश होने के कारण दुकानदारी प्रभावित हो रही है। दुकानो के सामने जल जामव हो जाने से वहां ग्राहक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में बारिश के बाद कई दुकानदार अपनी दुकान ही नहीं खोलते हैं। तीन दिनों से यही स्थिति चल रही है। तीन दिन तक होगी बारिश मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं होंगे। ऐसे में लोगो को गर्मी से राहत मिलेगी। 22 व 23 मई को जिले में कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ बारिश भी होने की संभावना है। वहीं इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चल सकती है। इससे अधिकतम तापमान में गिरवाट बनी रहेगी। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनो के दौरान अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं होंगे। जिससे तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच बनी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।