ताइक्वांडो : गोपालगंज का दबदबा गोल्ड सहित सात मेडल जीता
ताइक्वांडो : गोपालगंज का दबदबा गोल्ड सहित सात मेडल जीता
लखीसराय, हि.प्र.। गांधी मैदान स्थित खेल भवन में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेल समाप्ति के बाद परिणाम का घोषणा किया गया। महिला वर्ग के 59 किलोग्राम में गोपालगंज की सिमरन कुमारी यादव ने गोल्ड व पटना की खुशी राज ने सिल्वर मेडल जीता। 55 किलोग्राम में पटना की तेजस्विनी कुमारी ने गोल्ड, 51 किलोग्राम में दरभंगा की कुमारी अनु ने गोल्ड, शेखपुरा की आयुषी कुमारी ने सिल्वर एवं पटना की रिया और बेगूसराय की इएका कुमारी ने संयुक्त रूप से ब्रांच मेडल जीता। 47 किलोग्राम में गोपालगंज के अनुष्का कुमारी ने गोल्ड, समस्तीपुर की अंजली कुमारी ने सिल्वर, पटना की सिद्धि कोठारी और शुभप्रिया ने ब्रांच, 44 किलोग्राम में गोपालगंज की शीतल बर्णवाल गोल्ड, बेगूसराय की तनुश्री सिल्वर, शेखपुरा की खुशबू कुमारी एवं लखीसराय की सोनम कुमारी ने ब्रांच, 41 किलोग्राम में लखीसराय की अमीषा पटेल ने गोल्ड, शेखपुरा की वर्षा कुमारी ने सिल्वर, गोपालगंज की रागनी एवं शेखपुरा साक्षी ने ब्रांच मेडल जीता।
बालक वर्ग के 53 किलोग्राम में गोपालगंज के ध्रुव अधिकारी गोल्ड, गोपालगंज के ही शिवम कुमार सिल्वर, पश्चिम चंपारण के शिव साहनी एवं शेखपुरा के रोहित साहनी ने ब्रांच, 65 किलोग्राम में गोपालगंज के अर्पित तिवारी गोल्ड एवं पटना के आर्यन ने सिल्वर मेडल जीता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।