ईसीजी मशीन से जांच शुरू
ईसीजी मशीन से जांच शुरू

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। स्थानीय सीएचसी में बुधवार को ईसीजी मशीन से हृदय की जांच का कार्य शुरू किया गया। लखीसराय के एक कर्मी की मदद से यहां के स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों को जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. वाईके. दिवाकर, डा. राजीव कुमार तथा अन्य जीएनएम और एएनएम आदि मौजूद थे। डा. दिवाकर के अनुसार हृदय रोगियों को जांच कराने में सुविधा होगी। कई लोगों ने बताया कि इससे अब प्राइवेट क्लिीनिकों में नहीं जाना पड़ेगा। लोगों के पैसे की बचत होगी। अल्ट्रासाउंड के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। ईसीजी जांच के लिए लोगों को प्राइवेट क्लीनिकों, नर्सिंग हाम तथा बाहर जाना पड़ता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।