श्रद्धांजलि सभा मे याद किये गए स्व. शिवचंद्र प्रसाद सिंह
श्रद्धांजलि सभा मे याद किये गए स्व. शिवचंद्र प्रसाद सिंह

बड़हिया, ए.सं.। नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के सभा कक्ष में पुस्तकालय के पूर्व सचिव एवं समाजसेवी स्व शिवचंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनंदन सिंह ने की, जबकि संचालन सुरेश प्रसाद सिंह माधुर्य ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री परिवार द्वारा सामूहिक प्रार्थना एवं मंत्रोच्चार से हुई। उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ सत्येंद्र अरुण, मिथिलेश प्रसाद सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने स्व सिंह के सामाजिक योगदान, सेवा भावना और सरल स्वभाव को स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व को प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री नंदन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी से स्व सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।