Tragic Train Accident Claims Life of 32-Year-Old Laborer in Uttar Pradesh सहरसा: यूपी के बरेली ट्रेन से कट सोनवर्षाराज के मजदूर की मौत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Train Accident Claims Life of 32-Year-Old Laborer in Uttar Pradesh

सहरसा: यूपी के बरेली ट्रेन से कट सोनवर्षाराज के मजदूर की मौत

सोहा नाथटोला में मंगलवार रात एक मजदूर रूपेश यादव की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह उतराखंड में पेंटर का काम करता था और घर लौटते समय बरेली स्टेशन पर हादसे का शिकार हुआ। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: यूपी के बरेली ट्रेन से कट सोनवर्षाराज के मजदूर की मौत

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर पंचायत अन्तर्गत सोहा नाथटोला में मंगलवार की रात उस वक्त कोहराम मच गया।जब गांव आ रहे एक मजदूर की यूपी के बरैली में ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।मिली जानकारी अनुसार नाथटोला निवासी सीताबी यादव का 32 वर्षीय पुत्र रूपेश यादव उतराखंड के श्रीनगर में रहकर पेंटर का काम कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था।बीते दिनों श्रीनगर से अपने घर नाथटोला के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था।इसी दौरान यूपी के बरैली स्टेशन पर वो चलती ट्रेन की चपेट में आ गया।जिससे

उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना के बाद बरेली स्टेशन के जीआरपी द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अग्रतर कारवाई में जुट गया।गुरुवार को शव नाथटोला पहुंचने की बात बताया जा रहा है। घटना के बाद मृतक के घर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी।जबकि मृतक की पत्नी डोली देवी व माता विमल देवी के दहाड मारकर रोने से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जाती था।जबकि गांव की अन्य महिला उसे शांत करने में जुटी हुई थी।मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे को छोड़ गया। वहीं दूसरी ओर नगर क्षेत्र के सोनवर्षा राज अतलखा मुख्य मार्ग पर रजबड़ा टोला स्थित नहर के समीप मोटरसाइकिल कि ठोकर से हरिखंड गांव निवासी 80 वर्षीय मो वजीर कि मौत मंगलवार की रात हो गई।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।जबकि घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षा राज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।