Dump Truck Overturns on Ayodhya-Prayagraj Bypass No Injuries Reported भुल्की बाईपास पर पलटा कचरा लदा डंपर, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsDump Truck Overturns on Ayodhya-Prayagraj Bypass No Injuries Reported

भुल्की बाईपास पर पलटा कचरा लदा डंपर

Sultanpur News - अयोध्या-प्रयागराज बाईपास पर भुल्की चौराहे पर बुधवार की सुबह एक डंपर पलट गया, जिससे सड़क पर गंदा कूड़ा फैल गया। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को हटवाया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 21 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
भुल्की बाईपास पर पलटा कचरा लदा डंपर

भदैंया।अयोध्या-प्रयागराज बाईपास के भुल्की चौराहे पर बुधवार की अलसुबह एक कूड़ा-कचरा लेकर जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को हटवाया, उसके शाम तक कूडा हटाए जाने का कार्य चलता रहा। इस दौरान उधर से गुजरने वाले राहगीरों को दुर्गंध से दो-चार होना पड़ा। देहात कोतवाली क्षेत्र के भुल्की चौराहे पर दोमुंहा की तरफ लगे पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए डंपर बुधवार की सुबह अचानक पलट गया। दुर्गंधयुक्त गीला कूड़ा-करकट बाईपास पर बिखर गया। पुलिस पहुंची तो क्रेन के से वाहन को हटवाया। उसके बाद सड़क पर लगे कूडे़ के ढेर को जेसीबी बुलाकर हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

शाम पांच बजे तक कूड़ा हटाया जा रहा था। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि, वाहन को कब्जे में लिया गया है। किसी को कोई चोटें आई हैं। कूड़ा हटवाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।