मिस फेयरवेल चंचल राजपूत और मिस्टर फेयरवेल देव कुमार बने
Bijnor News - बिजनौर के कृष्णा फॉर्मेसी कॉलेज में बी.फॉर्मा तृतीय वर्ष के छात्रों ने चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में खेल, यादगार पल साझा किए गए और भावनात्मक अनुभव हुए।...

बिजनौर। कृष्णा फॉर्मेसी कॉलेज में बी.फॉर्मा तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने सीनियर्स के लिए कई प्रकार के खेल आयोजित किये तथा उनकी याद में कुछ यादगार पलों को सांझा किया। फेरवल पार्टी में सबको भावनात्मक और यादगार पलों का अनुभव कराया तथा सीनियर छात्र-छात्राओं को उपहार दिये। प्राचार्य डॉ. अंकित सैनी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जूनियर और सीनियर के संबंध बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं।
कार्यक्रम में मिस फेयरवेल चंचल राजपूत व मिस्टर फेयरवेल देव कुमार को चयनित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.फॉर्मा तृतीय वर्ष की छात्रा अनम ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापकगण डॉ. दशरथ सिंह, मौ. तारीक, मौ. खालिद, शहीर अहमद, सीमा त्यागी, दीपिका पाल, नीरज चौहान, मेघा गुप्ता, दीपक कुमार, पीयूष कुमार, विपुल कुमार, पूजा, सरिता, शेर सिंह आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।