IPL 2025 has changes my life says delhi capitals all rounder vipraj nigam 50 लाख में बिके थे, 122 रन बनाए और 9 विकेट भी नाम किए; विपराज निगम बोले- IPL ने बदल दी मेरी जिंदगी, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 has changes my life says delhi capitals all rounder vipraj nigam

50 लाख में बिके थे, 122 रन बनाए और 9 विकेट भी नाम किए; विपराज निगम बोले- IPL ने बदल दी मेरी जिंदगी

दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विपराज निगम के लिए आईपीएल 2025 काफी अच्छा रहा। उन्होंने 122 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए। उनका मानना है कि आईपीएल ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्हें दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने से काफी कुछ सीखने को मिला है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाWed, 21 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
50 लाख में बिके थे, 122 रन बनाए और 9 विकेट भी नाम किए; विपराज निगम बोले- IPL ने बदल दी मेरी जिंदगी

दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विपराज निगम का मानना है कि आईपीएल से उनके जीवन में काफी बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से मिली सीख उनके करियर को निखारने में काफी काम आएगी।

बीस वर्ष के निगम को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है।

सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बारे में निगम ने कहा , ‘जीवन में कई बदलाव आए हैं। आईपीएल से चीजें बदल जाती है। आपको इतने बड़े सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है। उनसे और उनके अनुभव से सीखने का मौका मिलता है।’

उन्होंने कहा , ‘मेरे लिए ये नए अनुभव हैं और मैं अपने खेल में इस सीख पर अमल करने की कोशिश करूंगा।’

ये भी पढ़ें:17 गेंद में 16 रन बनाने के बाद धोनी ने युवाओं को दिया 200+ स्ट्राइक रेट का मंत्र
ये भी पढ़ें:500 मिस्ड कॉल, 4 दिन तक फोन स्विच ऑफ…वैभव को IPL में क्यों करना पड़ा ऐसा?
ये भी पढ़ें:जडेजा, रचिन, हुड्डा...इन 7 खिलाड़ियों से मुक्ति ले लो; CSK को किसने दी सलाह?

निगम ने दिल्ली के कोचिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा , ‘जब मुझे दिल्ली टीम ने चुना और उससे पहले भी मैंने अपने कोचों और प्रबंधन से बात की। उन्होंने मुझे हमेशा कहा कि वे मुझे हरफनमौला के रूप में देखते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और लीग में मेरी बल्लेबाजी देखी और संदेश साफ था कि दो से चार ओवर फेंकने के अलावा मुझे बल्लेबाजी पर भी फोकस करना है।’

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले निगम ने कहा , ‘अपने प्रदेश के लिए खेलने के बाद जब मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी गया तो कोचों ने मेरी काफी मदद की। मैं बल्लेबाज के तौर पर गया था लेकिन मैंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर फोकस किया।’

विपराज निगम ने आईपीएल 2025 में 12 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 179.41 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 68 रन रहा। इतना ही नहीं, उन्होंने 32.56 की औसत से 9 विकेट भी हासिल किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।