Pakistan announced the new schedule of Bangladesh T20I series the series was postponed due to Operation Sindoor पाकिस्तान ने किया बांग्लादेश T20I सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान, ऑपरेशन सिंदूर की वजह से टली थी सीरीज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan announced the new schedule of Bangladesh T20I series the series was postponed due to Operation Sindoor

पाकिस्तान ने किया बांग्लादेश T20I सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान, ऑपरेशन सिंदूर की वजह से टली थी सीरीज

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह सीरीज अब सिर्फ तीन टी20 मैचों की खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 28 मई से होगी। सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने किया बांग्लादेश T20I सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान, ऑपरेशन सिंदूर की वजह से टली थी सीरीज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। पुराने कार्यक्रम के अनुसाह यह सीरीज पहले 5 मैच की थी और इसकी शुरुआत 25 मई से होनी थी, मगर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के चलते इस सीरीज को रिशेड्यूल किया गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह सीरीज अब सिर्फ तीन टी20 मैचों की खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 28 मई से होगी। सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगी।

ये भी पढ़ें:इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? सामने आई तारीख

पीसीबी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश के खिलाफ़ बहुप्रतीक्षित तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की है। यह सीरीज 28 मई से 1 जून 2025 तक लाहौर के प्रतिष्ठित गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी।

यह सीरीज़ बुधवार, 28 मई को पहले टी20 मैच के साथ शुरू होगी, उसके बाद शुक्रवार, 30 मई को दूसरा मैच खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम टी20 मैच रविवार, 1 जून को खेला जाएगा।

बांग्लादेश की टीम 25 मई को लाहौर पहुंचेगी, जबकि सीरीज से पहले बेहतर तैयारी सुनिश्चित करने के लिए 26 और 27 मई को ट्रेनिंग सत्र की योजना बनाई गई है। तीनों मैच स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें:500 मिस्ड कॉल, 4 दिन तक फोन स्विच ऑफ…वैभव को IPL में क्यों करना पड़ा ऐसा?

पाकिस्तान ने आज यानी, 21 मई को ही बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। इस सीरीज के लिए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे नामी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है।

पाकिस्तान का स्क्वॉड- सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर) और सईम अयूब

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |