Deadly Attack on Ward Member Over PM Housing Scheme Commission in Begusarai पीएम आवास योजना में कमीशन को ले वार्ड सदस्य का हाथ तोड़ा , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDeadly Attack on Ward Member Over PM Housing Scheme Commission in Begusarai

पीएम आवास योजना में कमीशन को ले वार्ड सदस्य का हाथ तोड़ा

मुखिया समेत अन्य पर लगा आरोप... सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस टीम ने जख्मी को उठाकर गढ़पुरा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 21 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास योजना में कमीशन को ले वार्ड सदस्य का हाथ तोड़ा

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। गढ़पुरा थाना की कोरैय पंचायत के राहुल नगर में पीएम आवास योजना में मिली प्रथम किस्त की राशि 40 हजार में से 20 हजार रुपये कमीशन नहीं देने पर वार्ड सदस्य विश्वनाथ साह पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसमें उनका हाथ टूट गया। सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस टीम ने जख्मी को उठाकर गढ़पुरा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। जख्मी वार्ड सदस्य ने थाने में आवेदन देकर कोरैय पंचायत के मुखिया संतोष झा समेत अन्य पर मारपीट कर हाथ तोड़ने करने का आरोप लगाया है।

थाने को दिये गये आवेदन में वार्ड सदस्य ने कहा है कि मेरे भाई बलराम साह को पीएम आवास योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रुपये मिला। मुखिया संतोष झा, संजीत सहनी, बसंत चौधरी आये व मेरे भाई से कमीशन में 20 हजार रुपये मांगे। कमीशन देने से मेरे भाई ने इंकार कर दिया। उन्होंने 20 मई को इसकी सूचना मुझे दी। मैं वार्ड सदस्य हूं। अपने सहयोगी दिलीप यादव के साथ जलकर पर बैठा था। उसी दौरान वे लोग मेरे पास आये व बोले कि अपने भाई को पैसा देने से मना कर दिया है। उसके बाद राइफल के बट से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। बचने के दौरान हाथ बढ़ाया तो मेरा हाथ टूट गया। मछली की बिक्री की राशि 12 हजार रुपये व मेरा मोबाइल लूट लिया। जाते समय धमकाया कि केस मुकदमा किया तो पूरा परिवार की हत्या कर देंगे। इसकी सूचना डायल-112 को दी। पुलिस ने इलाज के लिए गढ़पुरा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। हालांकि मुखिया से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया। लेकिन उपलब्ध नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।