अकाल तख्त और दमदमा साहिब के जत्थेदार को तनखैया घोषित किया
तख्तश्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब और श्रीअकाल तख्त, अमृतसर के बीच विवाद गहरा गया है। आपात बैठक में जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज और ज्ञानी बाबा टेक सिंह को तनखैया घोषित किया गया। सुखबीर सिंह बादल को...

तख्तश्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब और श्रीअकाल तख्त, अमृतसर के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। बुधवार को तख्तश्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब में पचं प्यारों की हुई आपात बैठक में श्रीअकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज और तख्तश्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बाबा टेक सिंह को तनखैया घोषित कर दिया गया। साथ ही अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी दस दिनों के अंदर तख्तश्री हरिमंदिरजी में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। बैठक में श्रीअकाल तख्त की ओर से जारी ताजा हुकुमनामा को मानने से इनकार किया गया। तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में पंच प्यारों की आपात बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, भाई गुरुदयाल सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह शामिल हुए।
बैठक में पंच प्यारों ने श्रीअकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बाबा टेक सिंह को तनखैया घोषित कर दिया। साथ ही पंच प्यारों ने अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी दखलंदाजी और साजिशकर्ता मानते हुए दस दिनों के अंदर तख्तश्री हरिमंदिरजी में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। पंच प्यारों ने प्रबंधक कमेटी के पदधारकों और सदस्यों को श्रीअकाल तख्त साहिब के हुकूम को नहीं मानने और श्रीअकाल तख्त में जाने पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है। पंच प्यारों ने जारी किए गए हुकूमनामा में पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ए मस्कीन पर पहले से घोषित तनखैया व पंथ छेके का आदेश लागू रखने का निर्णय सुनाया है। बुधवार को जैसे ही श्रीअकाल तख्त के द्वारा जारी हुकूमनामा की जानकारी पटना साहिब की संगत और पंच प्यारों को हुई, गुरुघर में स्थानीय संगत आक्रोशित हो गई। मामले की जानकारी प्रबंधक कमेटी द्वारा एसडीओ सत्यम सहाय और डीएसपी डॉ. गौरव कुमार को दी गयी। इसके बाद गुरुघर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी। एसडीओ और डीएसपी ने पूर्व जत्थेदार, पंच प्यारे, प्रबंधक कमेटी के पदधारक और सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, राजा सिंह और हरपाल सिंह जौहल समेत पंच प्यारे मौजूद थे। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि दानों पक्षों में सौंहार्दपूर्ण वातारण में बातचीत हुई है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।