सेंट मेरीज : सैलेस्टिया के तीसरे दिन बैटल द बीट से मचा धमाल
Meerut News - फैशन शो में दिखी ब्रह्माण्ड की झलक समारोह सैलेस्टिया का समापन शास्त्री हाउस विजेता,

सेंट मेरीज़ एकेडमी के सांस्कृतिक समारोह सैलेस्टिया का तीसरे दिन बुधवार को समापन हो गया। समारोह की शुरुआत जोश और संगीत के साथ हुई। बैटल द बीट बैंड प्रतियोगिता ने मंच को ऊर्जा से भर दिया। छात्र-छात्राओं ने बैंड के साथ सुरों का ऐसा संगम पेश किया कि हर कोई झूमते हुए नजर आया। तीनों दिन की प्रतियोगिताओं में शास्त्री हाउस विजेता और नेहरू हाउस उपविजेता रहा। निर्णायक मंडल में रेखा चौधरी, अनु शर्मा, रवि मोहन, सेंट जोंस की प्रधानाचार्य शिमोना जैन उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्राचार्य रेवरन ब्रदर आनंद ने सभी निर्णायकों का पुष्प व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया।
इसके बाद बैंड्स ने भारतवासी, लेट मी लव यू, जिया जिया रे, मिले हो तुम हमको, राब्ता जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी। डांस और ड्रामा का संगम हुआ और अगले चरण में मिडिल विंग के छात्रों ने विदेशी नृत्य शैलियों जैसे ब्रेक डांस, हिप हॉप और टैप डांस से समां बांध दिया। प्राइमरी विंग की समूह गायन प्रतियोगिता ने ए वतन मेरे वतन जैसे गीतों से देशभक्ति की भावना जगा दी। इसके अलावा बॉलीवुड सीन प्रस्तुत कर सिनेमा की दुनिया में लाकर सभी को हैरत में डाल दिया। इसमें दिल तो पागल है, भूल भुलैया, छावा, मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्मों के प्रसिद्ध दृश्यों से दर्शकों को कुर्सियों छोड़कर खड़े होने के लिए मजबूर कर दिया। फैशन शो में दिखी ब्रह्माण्ड की झलक अंतिम चरण में प्राइमरी, मिडल व सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने ‘यूनिवर्स, ‘एलियन, ‘स्पेस जैसे विषयों पर फैशन शो कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। मुख्य अतिथि डॉ. शिमोना जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “जीत-हार से अधिक प्रयास महत्वपूर्ण है।”अंत में प्राचार्य ब्रदर आनंद ने सभी का उत्साहवर्द्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।