When will Team India Squad be announced for the England tour Possible date revealed BCCI will soon announce new captain इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? सामने आई तारीख; BCCI जल्द करेगा नए कप्तान का ऐलान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When will Team India Squad be announced for the England tour Possible date revealed BCCI will soon announce new captain

इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? सामने आई तारीख; BCCI जल्द करेगा नए कप्तान का ऐलान

भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। बीसीसीआई इस टूर के लिए टीम इंडिया का ऐलान 24 मई को कर सकता है। रिपोर्ट्स है कि बीसीसीआई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नए कप्तान का भी ऐलान करेगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? सामने आई तारीख; BCCI जल्द करेगा नए कप्तान का ऐलान

भारत के इंग्लैंड दौरे का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस टूर पर भारतीय टीम की अगुवाई कौन करेगा? किन-किन खिलाड़ियों को इस टूर पर जगह मिलने वाली है? विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर कौन बैटिंग करेगा? रोहित के जाने के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ कौन पारी का आगाज करेगा? इन सभी सवालों का फैंस को इंतजार है। हालांकि यह इंतजार अब खत्म होने को ही। दरअसल, भारत के इंग्लैंड दौरे के स्क्वॉड के ऐलान को लेकर संभावित तारीख सामने आ गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई 24 मई को स्क्वॉड और नए भारतीय कप्तान का ऐलान कर सकता है।

ये भी पढ़ें:रोहित-कोहली और अश्विन के बिना ENG टूर पर भारत...पूर्व कोच ने कर दी भविष्यवाणी

रिपोर्ट के अनुसार, नए भारतीय टेस्ट कप्तान और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा शनिवार, 24 मई को की जाएगी। शनिवार को चयन बैठक के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार ऐलान 12 बजे के आसपास किया जाएगा।

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही भारत नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है। तब से, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे कई लोगों के नाम इस पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में सामने आए हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बुमराह ने इस दौड़ से हटने का फैसला किया है, जिससे गिल और पंत सबसे आगे चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:500 मिस्ड कॉल, 4 दिन तक फोन स्विच ऑफ…वैभव को IPL में क्यों करना पड़ा ऐसा?

भारतीय तेज गेंदबाज के कार्यभार प्रबंधन के कारण इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट खेलने की संभावना नहीं है, क्योंकि वह चोट के कारण लंबे समय तक मैदान पर नहीं लौटे हैं। 20 मई को यह बताया गया कि बीसीसीआई गिल और पंत के साथ अनौपचारिक बातचीत के बाद भी रोहित के उत्तराधिकारी के रूप में किसे नामित किया जाए, इस पर अभी भी फैसला नहीं ले पाई है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |