नहीं आए मायके वाले, पति को दिया गया शव
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के किशुनगंज रोड पर रहने वाली किरायेदार पूजा दुबे उर्फ माहिरा बानो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति रुस्तम के प्रयागराज जाने पर उसने यह कदम उठाया। मायके वाले गुजरात से आने से मना कर दिया।...

प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के चिलबिला मौर्या चौराहे के पास किशुनगंज रोड निवासी रिटायर फौजी अशर्फीलाल के घर में फांसी लगाकर जान देने वाली किरायेदार पूजा दुबे उर्फ माहिरा बानो के मायके वाले दूसरे दिन भी नहीं आए। पुलिस ने वीडियोग्राफी के बीच डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव पति रुस्तम के सुपुर्द कर दिया। गुजरात की रहने वाली पूजा पति से अलगाव के बाद चार साल पहले प्रयागराज करछना इंदलपुर के रुस्तम से निकाह करने के बाद यहां किराये पर रह रही थी। उसने अपना नाम बदलकर माहिरा बानो रख लिया था। मंगलवार को लोडर चलाने वाला पति रुस्तम प्रयागराज गया था तो माहिरा ने फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस की सूचना पर भी गुजरात में रहने वाले मायके वालों ने आने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने वीडियोग्राफी के बीच डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया। बाद में शव उसके पति रुस्तम के सुर्पुर्द कर दिया। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम में फांसी से ही मौत की बात सामने आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।