फर्जी वीजा, टिकट देकर लाखों की धोखाधड़ी
Meerut News - नौचंदी थाना क्षेत्र में हाजी जुनैद ने उमरा यात्रा के लिए 13.55 लाख रुपये दिए थे, लेकिन जब यात्रा का समय आया, तो पता चला कि 16 में से 3 लोगों के वीजा और टिकट फर्जी थे। आरोपी नावेद ने धमकी दी और फोन काट...

नौचंदी थाना क्षेत्र में उमरा के नाम पर फर्जी वीजा और टिकट थमा दिया गया। पीड़ित ने आरोपी से अपने रुपये वापस मांगे तो वह दबंगई पर उतर आया। मामले में नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार, अंसार ब्लॉक करीमनगर में रहने वाले हाजी जुनैद टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी चलाते हैं। करीब तीन माह पहले उनकी मुलाकात हाजी नावेद से हुई। नावेद ने कहा कि उसके पास उमरा की 16 सीटें हैं। कुल 20 दिन का पैकेज है। हाजी जुनैद का कहना है कि उसने अपने जानकारों को बताया। सभी 16 सीटें बुक हो गईं। हाजी जुनैद ने नावेद को 13.55 लाख रुपये का भुगतान कर दिया।
उमरा पर जाने का समय आया तो सभी 16 लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए। यहां पता चला कि 16 में से दो महिला अजरा खान, आयशा व एक पुरुष राहिल का वीजा व टिकट फर्जी है। जुनैद ने नावेद से संपर्क साधा लेकिन उसने फोन कट कर दिया। जुनैद का आरोप है कि नावेद ने उसे धमकी दी है। जिन लोगों ने टिकट व वीजा बुक कराए थे, वह धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं। एसएचओ इलम सिंह ने बताया कि जुनैद की तहरीर पर हाजी नावेद, हाजी इकबाल, नसीम, हाजी सोहेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।