12.41 करोड़ से बने स्टेशन का आज वर्चुअल उद्घाटन
Balia News - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 22 फरवरी को अमृत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेल के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। सुरेमनपुर स्टेशन भी इन स्टेशनों में शामिल है। इस कार्यक्रम में कई...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। अमृत स्टेशन योजना के तहत भारतीय रेल के 103 पुनर्विकसित स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन 22 फरवरी को यानि आज सुबह दस बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के पालना में आयोजित समारोह से करेंगे। इन स्टेशनों में बलिया-छपरा रेलखण्ड का सुरेमनपुर भी शामिल है। उद्घाटन का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, सांसद सनातन पाण्डेय बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू को शामिल होना है। बुधवार को कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। विभागीय अधिकारियों ने इसका जायजा लिया और जरूरी निर्देश भी दिए।
औड़िहार-छपरा रेलखण्ड पर स्थित सुरेमनपुर स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे का एनएसजी-4 श्रेणी का एक प्रमुख स्टेशन है। यह लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कोलकाता, दरभंगा, अहमदाबाद, दिल्ली, अमृतसर, मुम्बई, सूरत, अम्बाला, रायपुर आदि से सीधी ट्रेन सेवा से जुड़ा है।। भारतीय रेल ने अगले पांच दशक की आवश्यकताओं को देखते हुए ‘अमृत स्टेशन योजना‘ के तहत यहां कुल 12 करोड़ 41 लाख की लागत से विकास कार्य कराए हैं। इससे यात्री सुविधाओं का विस्तार हुआ है। जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्टेशन भवन का नवीनीकरण कर इसे आकर्षक स्वरूप दिया गया है। यात्रियों को धूप व बारिश से बचाने के लिए स्टेशन के सभी तीन प्लेटफार्मों पर यात्री छाजन बनाया गया है। स्टेशन परिसर में 2824 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार व विकास किया गया। अप्रोच रोड में सुधार के साथ ही नया प्रवेश द्वार बनाया गया है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में सुविधा हुई है। प्लेटफार्म संख्या एक व दो का उच्चीकरण एवं विस्तार, फुल लेंथ प्लेटफार्म बनाने के साथ ही इसके सतह में सुधार कर ग्रेनाइट लगाया गया है। 658 वर्गमीटर में प्रतीक्षालय में सुधार तथा वीआईपी लाउन्ज बनाया गया है। बताया कि प्लेटफार्मों पर यात्रियों के बैठने के लिए स्टील के 39 तथा कंक्रीट के 90 बेंच लगाए गए हैं। एक फुट ओवरब्रिज व दो दो लिफ्ट का कार्य पूरा कर लिया गया है। एक नया प्रसाधन केन्द्र भी बनाया गया है। दिव्यांगों के अनुकूल भी सभी सुविधाएं विकसित की गयी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।