अम्बेडकरनगर-रक्षामंत्री से मिले भाजपा नेता रमाशंकर सिंह
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। रमाशंकर सिंह ने केंद्र सरकार के नेतृत्व और भारतीय सैनिकों के...

अम्बेडकरनगर। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह ने मुलाकात कर बधाई देते हुए अंबेडकरनगर आने के लिए आमंत्रित भी किया। नगर के इंद्रलोक कॉलोनी निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता रमाशंकर सिंह पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। उनकी पत्नी भारती सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। दिल्ली से वापस लौटने के बाद रमाशंकर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के कुशल नेतृत्व और भारतीय सैनिकों के पराक्रम से समूचे देश में गर्व व उत्साह का माहौल है। भाजपा नेता के साथ ओमप्रकाश तिवारी व रामजी भी साथ रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।