परिषदीय स्कूलों के समर कैंप में बच्चों ने सीखा योगासन
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में परिषदीय स्कूलों के लिए समर कैंप की शुरुआत हुई। छात्रों ने योगासन सीखा और इसके फायदों को समझा। यह कैंप 21 मई से 15 जून तक चलेगा, जिसमें विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। पहले दिन...
प्रतापगढ़, संवाददाता। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर परिषदीय स्कूल के छात्र-छात्राओं को नवाचार के तहत तरह-तरह की गतिविधियां कराने के लिए बुधवार से जिले के उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट स्कूलों में समर कैंप की शुरुआत की गई। पहले दिन समर कैंप में पहुंचे छात्र-छात्रा खासे उत्साहित दिखे और अनुदेशक व शिक्षामित्रों की देखरेख में योगासन सीखने के साथ उनसे होने वाले फायदों को जाना। समर कैंप के पहले दिन की हकीकत जानने के लिए बीएस भूपेन्द्र सिंह सहित सभी बीईओ ने अपने अपने इलाके के स्कूलों का भ्रमण किया। कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर इस वर्ष ग्रीष्मावकाश के दौरान उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट स्कूलों में शासन की ओर से समर कैंप का आयोजन कराने के निर्देश दिए गए थे।
समर कैंप के लिए 21 मई से 15 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। ऐसे में बुधवार को जिले के सभी उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया गया। अनुदेशक और शिक्षामित्रों की देखरेख में आयोजित समर कैंप के पहले दिन स्कूल पहुंचे छात्र खासे उत्साहित दिखे। दरअसल इस तरह की गतिविधि परिषदीय स्कूलों में पहली बार कराई जा रही है ऐसे में छात्रों के साथ अभिभावक भी उत्साहित हैं। फिलहाल, समर कैंप के पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों ने योगासन के विभिन्न तरीके सीखे और अनुदेशकों की ओर से योगासन से सेहत को होने वाले फायदे बताए गए। कुछ स्कूलों में बच्चों को कार्टून और आर्ट बनाने की जानकारी दी गई। समर कैंप सुबह सात बजे से 10 बजे तक चला। इनका कहना है तीन सप्ताह तक चलने वाले समर कैंप में बच्चों से हर दिन अलग-अलग गतिविधियां कराई जाएंगी। इसके तहत योग और फिटनेस, हमारी सांस्कृतिक विरासत, समाज में हमारा योगदान, डिजिटल कौशल और स्मार्ट कक्षा गतिविधि का आयोजन कराया जाएगा। समर कैंप का पहला दिन बच्चों के लिए नए अनुभव की तरह रहा। भूपेन्द्र सिंह, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।