फाइनल में पहुंची शयान स्पोर्टिंग क्लब लखनऊ
Barabanki News - फतेहपुर में साईं पीजी कॉलेज के स्पोर्टस ग्राउंड पर दो दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। उद्घाटन मैच में शयान स्पोर्टिंग क्लब लखनऊ ने जीत हासिल की। चार क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के बाद,...

फतेहपुर। साईं पीजी कालेज के स्पोर्टस ग्राऊंड पर दो दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार रात हुआ। चेयरमैन इरशाद अहमद कमर, साईं ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के विक्रांत राठौर तथा जिला व्यापार मंडल के निजामुद्दीन ने संयुक्त रूप से पिच पर उद्घाटन मैच के लिए फीता काटा। पहली रात आठ टीमों के बीच भिडंत हुई। जिसमे शयान स्पोर्टिंग क्लब लखनऊ की टीम एक ग्रुप से फाइनल में पहुंच गई। जिसमे ग्रुप ए में पहला मुकाबला पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब व शयान स्पोर्टिग क्लब लखनऊ के बीच खेला गया। इस मैच में शयान स्पोर्टिंग क्लब ने 22 रनों से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच साईं ग्रुप ऑफ कॉलेजेज व वाकर स्पोर्टिंग क्लब गोंडा के बीच खेला गया। जिसमे साई ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस की टीम से 15 रनों से जीत दर्ज की। तीसरा मैच अब्दुल रहमान इलेवन बाराबंकी व सूरतगंज स्पोर्टिन के बीच खेला गया। जिसमे अब्दुल रहमान इलेवन की टीम ने 52 रनों से मैच को जीता। चौथा मैच राहुल इलेवन बाराबंकी व आलम क्रिकेट क्लब मदनपुर के साथ खेला गया। इस मैच में राहुल इलेवन ने सात विकेट रहते मैच को आसानी से जीत लिया। पहला क्वाटर फाइनल मैच शयान स्पोर्टिंग क्लब और साई ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के बीच हुआ। इस मैच को शयान क्लब ने आठ विकेट रहते मैच में जीत दर्ज की। दूसरा क्वाटर फाइनल मैच राहुल इलेवन व अब्दुल रहमान इलेवन के साथ खेला गया। इस मैच को राहुल इलेवन ने दस रनों के अंतराल से जीत लिया। सेमी फाइनल मैच राहुल इलेवन व शयान स्पोस्टिंग के बीच में खेला गया। जिसमे शयान स्पोर्टिंग की टीम ने निर्धारित छह ओवरों में 59 रनों का लक्ष्य रखा। रनों का पीछा करने उतरी राहुल इलेवन की टीम 46 रन ही बना सकी। 13 रनों से जीत दर्ज कर शयान क्लब ने फाइनल में अपनी जगह बना ली। इस मौके पर साईं ग्रुप के चेयरमैन विपिन राठौर, फहीम सिद्दीकी, मो. वहीद, नोमान शेख, जियाउद्दीन, डा0 पंकज श्रीवास्तव, गुफरान, फैसल व दीपक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।