टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने अब तक सबसे छोटे फॉर्मेट में 459 मैचों में 542 छक्के जमाए हैं। टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए खेल रहे।
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। वह 434 सिक्स उड़ा चुके हैं। कोहली ने अभी तक 410 टी20 मैच खेले हैं। वह भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो गए हैं। कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हैं।
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव ने 368 छक्के ठोके हैं। उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट में 321 मुकाबले खेले हैं। वह भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।
दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने टी20 क्रिकेट में 350 या उससे अधिक सिक्स जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में एंट्री कर ली है। उन्होंने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स मैच में एक छक्के लगाकर 350 का आंकड़ा छुआ। सीएसके कैप्टन ने 17 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन सूची में पांचवें नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने भी स्पेशल क्लब में एंट्री की है। सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ 31 गेंदों में 41 रन की पारी दौरान 350 सिक्स का आंकड़ा छुआ। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके ठोके। सैमसन ने अब तक 304 टी20 मैच खेले हैं।