Increase in Grant Amount for 54 Educational Institutions in Sahibganj खुशी: बढ़े अनुदान से लाभान्वित होंगे जिले के 54 शिक्षण संस्थान, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsIncrease in Grant Amount for 54 Educational Institutions in Sahibganj

खुशी: बढ़े अनुदान से लाभान्वित होंगे जिले के 54 शिक्षण संस्थान

साहिबगंज में 54 शिक्षण संस्थानों को अनुदान राशि में 75 फीसदी की बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। झारखंड के वित रहित स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षक व कर्मी खुश हैं। यह अनुदान शैक्षणिक संस्थानों के विकास में मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 21 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
खुशी: बढ़े अनुदान से लाभान्वित होंगे जिले के 54 शिक्षण संस्थान

साहिबगंज। जिले के 54 शिक्षण संस्थानों को अनुदान राशि बढ़ोत्तरी का लाभ मिलेगा। इससे संबंधित शिक्षण संस्थान के शिक्षक व कर्मियों में खुशी है। दरअसल, स्कूली शिक्षा विभाग के अनुसार, झारखंड वित रहित शैक्षणिक संस्थान (अनुदान)अधिनियम 2004 और झारखंड राज्य वित रहित शैक्षणिक संस्थान (अनुदान)नियमावली 2004 (यथा संशोधित नियमावली 2015) के तहत अनुमति प्राप्त स्कूल, इंटर कॉलेज, संस्कृत स्कूल व मदरसों को अनुदान दिया जाता है। अनुदान से शैक्षणिक संस्थानों के सुदृढ़ीकरण, संरचना विकास व सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। रिपोर्ट के मुताबिक अनुदान की राशि बढ़ने पर इसका लाभ जिला के पांच कॉलेजों के अलावा छह हाई स्कूल, संस्कृत विद्यालय, अल्पसंख्यक स्कूल समेत करीब 43 मदरसा को मिलेगा।

हालांकि इनमें से कुछ शिक्षण संस्थान स्थापना अनुमति प्राप्त हैं। मदरसों के लिए अलग से भी फंड दिया जाता है। अनुदान बढ़ने पर जिला के पांच कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई और अधिक सफलता से हो सकेगी। अनुदान पर विभिन्न स्कूल, कॉलेज आदि के करीब 200 से अधिक शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी लाभान्वित होंगे। जल्द मिल सकेगा बढ़ा हुआ अनुदान राज्य के वित्त रहित हाईस्कूल व इंटर कॉलेज के अनुदान में बढ़ोतरी करने की मंजूरी मिल गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अनुदान राशि में 75 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था। वित्त विभाग ने अनुदान राशि में बढ़ोतरी को सहमति दे दी है। दरअसल, वित्त रहित हाइस्कूल, इंटर कॉलेज के अनुदान में 2015 से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। अब वित विभाग से सहमति मिलने के बाद कैबिनेट से इसे पारित होने के बाद फिर वित रहित स्कूल कॉलेजों को बढ़ा हुआ अनुदान मिल सकेगा। झारखंड वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा अनुदान बढ़ाने को लेकर लंबे समय से संघर्षरत रहा था। संघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षक काफी दिनों से अनुदान बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। अनुदान बढ़ाने को लेकर वित रहित शिक्षा संयुक्त मोर्चा लगातार प्रयासरत था। वित रहित शिक्षण संस्थानों को दस साल पहले निर्धारित किया गया अनुदान मिल रहा है। अब विभाग ने बढ़ोतरी कराने का साकारात्मक प्रयास किया है जिसके लिए विभाग व सरकार के प्रति आभार है। प्रो. एसएन पाठक, प्राचार्य, संध्या कॉलेज साहिबगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।