Serious Accident on Babarala-Budaun Highway Couple and Car Driver Injured तेज रफ्तार कार की टक्कर से दंपति सहित तीन घायल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSerious Accident on Babarala-Budaun Highway Couple and Car Driver Injured

तेज रफ्तार कार की टक्कर से दंपति सहित तीन घायल

Sambhal News - बबराला-बदायूं हाईवे पर जगन्नाथपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने कार के शीशे को तोड़कर चालक को निकाला और घायलों को गुन्नौर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 21 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार कार की टक्कर से दंपति सहित तीन घायल

बबराला-बदायूं हाईवे पर स्थित जगन्नाथपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति तथा कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए कार का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को गुन्नौर सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर बाइक सवार पति-पत्नी को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, जुनावई थाना क्षेत्र के गांव रामनगर टप्पा वैश्य निवासी रूमसिंह (50) और उनकी पत्नी मंझा देवी (45) बाइक पर सवार होकर गुन्नौर से अपने गांव लौट रहे थे। तभी सहसवान की दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई और दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चला रहा विपिन कुमार पुत्र प्रेमपाल, निवासी बक्सर, थाना सहसवान भी हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन में ही फंस गया। राहगीरों ने शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाला। घायलों को तत्काल गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ डॉ. अजहर अली ने पति-पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। कार चालक का इलाज गुन्नौर सीएचसी में चल रहा है। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।