घटना का चिन्हित सूत्रधार निकला चालबाज, बदल रहा लोकेशन
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र के पचरा गांव में कारोबारी के

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा क्षेत्र के पचरा गांव में कारोबारी के घर डेढ़ माह पूर्व हुई लाखों की चोरी के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने चोरी की घटना के मुख्य सूत्रधार को चिन्हित कर लिया है, लेकिन चालबाज सूत्रधार का लोकेशन बदल रहा है। जिसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है। धनघटा क्षेत्र के पचरा गांव निवासी कमलेश उपाध्याय उर्फ टिल्लू बाबा पुत्र राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय प्रतिष्ठित कारोबारी है। इनके पास पेट्रोल पंप, ईट भट्ठा, गैंस एजेंसी आदि प्रतिष्ठान है। अप्रैल महीने के शुरुआती हफ्ते में इनका परिवार किसी कार्य से लखनऊ गया था।
03 अप्रैल की रात टिल्लू बाबा घर को बंद करके हाल वाले कमरे में सोए थे। चार अप्रैल की शाम को उन्हें चोरी की घटना का पता चला। पीड़ित कारोबारी टिल्लू बाबा के मुताबिक उनके घर से चोर करीब 45 लाख कीमत के जेवरात व नकदी उठा ले गए हैं। इनकी तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अधिकारी और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। एसपी ने मामले के पर्दाफाश के लिए थाने की पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीमें लगाई हैं। पुलिस की टीमें पीड़ित के घर के आस-पास के टॉवर के लोकेशन में घटना की रात सक्रिय रहे संदिग्ध नंबरों को चिन्हित करने में जुटी हुई हैं। पुलिस से जुड़े सूत्रों की माने तो कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना का सुराग पुलिस को मिल चुका है। घटना का मुख्य सूत्रधार चिन्हित भी कर लिया गया है। सूत्रों का दावा है कि घटना का सूत्रधार काफी चालबाज किस्म है। जैसे ही सूत्रधार को पता चला कि पुलिस उसे ढूंढ़ रही है, वैसे ही वह अपना ठिकाना बदल दिया। पहले यूपी के गोंडा और लखनऊ के आस-पास उसका लोकेशन रहा। बाद में मुंबई और फिर गुजरात में लोकेशन मिला है। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हैं, लेकिन उसके लोकेशन बदलने से गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि उसकी गिरफ्तारी के बाद घटना में शामिल अन्य चोर भी चिन्हित कर आसानी से पकड़े जा सकेंगे। चोरी के जेवरात को कहां बेचा गया या फिर सुरक्षित रखा गया है, इसका भी आसानी से पता चल जाएंगा। सीओ धनघटा प्रियम राज शेखर पांडेय पीड़ित कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना के खुलासे में पुलिस की टीमें लगी हुई है। घटना के सूत्रधार को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में टीमें जुटी है। वैसे सूत्रधार लोकेशन बदल रहा है। जल्द ही पुलिस इस मामले का पर्दाफाश कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।