पेड़ों के कटान पर विरोध प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Shravasti News - इकौना नगर पंचायत की भूमि पर 500 से अधिक शीशम और सागौन के पेड़ काटे जाने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैया कसौधन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नगर पंचायत प्रशासन के...

इकौना, संवाददाता। इकौना नगर पंचायत की भूमि पर लगे पेड़ों को काटे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दर्जनों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की। इकौना नगर पंचायत के मोहल्ला गौतमनगर में स्थित अन्त्येष्टि स्थल मुक्तिधाम परिसर में 500 से अधिक सात से आठ वर्ष पुराने शीशम व सागौन के पेड़ लगे थे। जिसे चोरी छिपे काटकर गायब कर दिया गया। मामले की जानकारी होने पर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष कन्हैया कसौधन की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने नगर में नगर पंचायत प्रशासन के विरुद्ध जुलूस निकालकर प्रदर्धन किया।
साथ नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की व सड़क पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन इकौना एसडीएम ओम प्रकाश को सौंपा। कन्हैया कसौधन ने कहा कि मुक्तिधाम में शीशम व सागौन के पेड़ नगर प्रशासन की मिली भगत से काटकर बेंच दिया गया। मामले की जांच करते हुए संबंधित दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाय। लोगों ने कहा कि नगर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध मुकद्मा दर्ज नहीं हुआ तो बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सभासद जय प्रकाश सोनी, हरिओम सोनी, अजय सोनी, गोले महराज, अरुण कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, सत्यम गुप्ता, मालिक राम, अंकुर, अभय, दीनानाथ, राजेश कुमार, मनोज कुमार, शिवम समेत भारी संख्य में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।