विशेष शिविर के आयोजन में लाभुकों को मिला प्रमाण पत्र
विशेष शिविर के आयोजन में लाभुकों को मिला प्रमाण पत्र
बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित दरियापुर के महादलित बस्ती में बुधवार को डॉ अंबेडकर सेवा समग्र अभियान के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य महादलित समुदाय के सूचीबद्ध लाभुकों को जरूरी सरकारी सेवाओं से जोड़ना था। शिविर के दौरान जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। साथ ही आवास, श्रम कार्ड, नल-जल और राशन जैसे विभिन्न योजनाओं से वंचित परिवारों के आवेदन मौके पर ही लिए गए। आवेदन की फीडिंग और आवश्यक दस्तावेजों की जांच भी तत्क्षण की गई। प्रमाण पत्रों का वितरण प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतुरंजन द्वारा किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा महादलित बस्तियों के उत्थान हेतु संचालित डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की विस्तृत जानकारी दी और लोगों से भी अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर मनरेगा पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, स्वच्छता समन्वयक शंभू कुमार, विकास मित्र विभा कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर धर्मेंद्र कुमार, पंचायत सचिव शैलेंद्र कुमार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।