Fatal Road Accident in Lakhimpur Young Laborer Dies After Serious Injuries सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFatal Road Accident in Lakhimpur Young Laborer Dies After Serious Injuries

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के गांव ककरहा निवासी 32 वर्षीय ओंमकार एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 22 May 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

लखीमपुर। थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव ककरहा निवासी एक युवक सड़क हादसे में गंभीर घायल हालात में सड़क किनारे पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव ककरहा निवासी 32 वर्षीय ओंमकार रोज की तरह बाइक से सोमवार को भी मजदूरी करने लखीमपुर आया था। बताते हैं कि वह काम पर से रात में करीब नौ बजे वापस आ लौट रहा था।

सोमवार की शाम को भगौतीपुर और ककरहा के बीच सड़क किनारे वह संदिग्ध हालात में बाइक के पास पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची और परिजनों ने ओंमकार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर मंगलवार की देर रात उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।