दो पिकअप पर लदे 10 गोवंश संग दो तस्कर गिरफ्तार
Balia News - बलिया में रेवती पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो पिकअप पर लदे दस गोवंश के साथ दो तस्करों को पकड़ा। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे गोवंश को बिहार वध के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला...

बलिया, संवाददाता। चेकिंग के दौरान रेवती पुलिस ने मंगलवार की रात दो पिकअप पर लदे दस गोवंश के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को चालान कर दिया। मालवाहनों पर लदे गोवंश के बैरिया के रास्ते बिहार जाने की सूचना पर पुलिस टीम अलर्ट थी। रेवती-बैरिया मार्ग पर कोलनाला के पास मौजूद टीम को बांसडीह की ओर से आ रहे दो पिकअप दिखे। संदेह होने पर जवानों ने सड़क पर पत्थर आदि रखकर रोकने का प्रयास किया तो पिकअप चालक गाड़ी खड़ी कर खेतों की तरफ भागने लगे। हालांकि पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
छानबीन में दोनों वाहनों पर लदी छह गाय व चार बछड़े बरामद हुए । पूछताछ में पकड़े गये मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी अभिषेक यादव तथा रेवती कस्बा के वार्ड संख्या पांच निवासी मोहित तुरहा ने पुलिस को कई जानकारी दी। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर से गोवंश को खरीदकर बिहार वध के लिए लेकर जा रहे थे। उनका कहना था गायों के साथ कुछ बछड़ों को भी रखते थे ताकि यह लगे की गायें दुधारु हैं। पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में रेवती थाने के एसआई अवनीश त्रिपाठी, सिपाही सलाउद्दीन अंसारी, अजय चौधरी व शैलेश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।