Threat to Police on Social Media Accused Arrested in Hardoi अखिलेश भैया आएंगे तो पुलिस वालों को सुधार देंगे, दी धमकी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsThreat to Police on Social Media Accused Arrested in Hardoi

अखिलेश भैया आएंगे तो पुलिस वालों को सुधार देंगे, दी धमकी

Hardoi News - बिलग्राम कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक ने दर्ज कराई रिपोर्ट सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर की अभद्र टिप्पणीहरदोई ,संवाददाता। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म प

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 22 May 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
अखिलेश भैया आएंगे तो पुलिस वालों को सुधार देंगे, दी धमकी

हरदोई। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक आरोपित ने पुलिस विभाग को धमकी दी है। कहा कि जब अखिलेश भैया आएंगे तो पुलिस वालों को सुधार देंगे। मामले में उपनिरीक्षक की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बिलग्राम कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक दीप नारायण पांडेय ने तहरीर दी है। कहा गया 15 मई को आरोपित बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के उत्तम पुरवा निवासी हुकुम यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस विभाग को धमकी दी है। इसमें कहा गया कि जब अखिलेश भैया आएंगे तो हम पुलिसवालों को सुधार देंगे। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी गई है।

इस मामले में पुलिस ने 19 मई को रिपोर्ट दर्ज की। इसके बाद आरोपित हुकम यादव को हिरासत में ले लिया है। अतिरिक्त निरीक्षक हाकिम सिंह ने बताया इस मामले में आरोपित से पूछताछ की जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।