मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन 25 को
मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन 25 को

बड़हिया, ए.सं.। जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के मासिक बैठक का आयोजन रविवार 25 मई को जिला के प्रभात चौक स्थित होटल भारती के सभागार में किया जाएगा। केएसएस कॉलेज रोड स्थित इस स्थल पर होने वाले सम्मेलन के लिए दिन के 11:00 बजे का समय निर्धारित है। इसकी जानकारी देते हुए जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के सचिव देवेंद्र सिंह आजाद ने कहा कि इस मासिक बैठक और कवि गोष्ठी के बीच जिले भर के साहित्य प्रेमी और साहित्यकार की उपस्थिति होगी। कार्यकारी अध्यक्ष रामबालक सिंह के नेतृत्व में होने वाले इस बैठक में कवियों द्वारा स्वरचित कविताओं का पाठ किया जाएगा।
होने वाले इस गोष्ठी सह परिचर्चा में शामिल होकर सभी साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।