चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में न्यू गोस्वामी ड्रिंक्स पर चोरी का मामला सामने आया। पुलिस ने एक आरोपी, सतीश रस्तोगी, को गिरफ्तार किया और उसके पास से 20 हजार रुपए और विदेशी करंसी बरामद की। चोर ने चोरी के दिन एक ही टीशर्ट...

लखीमपुर। कोतवाली पुलिस ने न्यू गोस्वामी ड्रिंक्स पर हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। विकास भवन के पास न्यू गोस्वामी ड्रिंक्स पर शनिवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया था। चोर दुकान की ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हो गए थे। चोर दुकान से नगदी उठा ले गए थे। दुकान मालिका अंकुर गोस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले।
जिसके आधार पर पुलिस आगे बढ़ी और एक संदिग्ध की पहचान हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान सतीश रस्तोगी निवासी खमरिया पंडित थाना खमरिया जिला खीरी के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी के 20 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। टीशर्ट बनी पहचान की वजह आरोपी ने जिस दिन रेकी की, जिस दिन चोरी की और कुछ दिन गिरफ्तार हुआ। तीनों दिन एक ही टीशर्ट पहन रखी थी। जिससे उसको पहचानने में कोई दिक्कत नहीं आई। पुलिस ने जल्द ही उसको पहचान लिया और गिरफ्तारी कर ली। चोर के पास से विदेशी करंसी बरामद चोर के पास से विदेशी करेंसी भी बरामद हुई है। उसके पास से 20 अमेरिकी डॉलर और दस दिरम बरामद हुए हैं। इसके अलावा कुछ और भी देशों की करंसी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।