अवैध प्लॉटिंग पर गरजा एमडीए का बुलडोजर
Moradabad News - मुरादाबाद में प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। गजरौला में तीन स्थानों पर बुलडोजर चलाया गया। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और...

मुरादाबाद। प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों एवं प्लॉटिंग के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को गजरौला में अलग-अलग तीन स्थानों पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर एमडीए की टीम द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने कहा कि अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। गजरौला में विरेन्द्र चौधरी एवं नीलम चौधरी द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। एमडीए द्वारा इस संदर्भ में कोई स्वीकृति भी नहीं ली गई थी। नोटिस दिए जाने के बाद भी प्लॉटिंग का कार्य बेखौफ अंदाज में किया जा रहा था। बुधवार को एमडीए की टीम ने अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर कार्रवाई की।
इसी प्रकार वीरेन्द्र कुमार और सन्दीप वर्मा द्वारा भी बिना स्वीकृति के अवैध तरीके से प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने संपत्ति क्रय-विक्रय करने वालों से अपील की कि वह किसी भी भूखंड, प्लॉट अथवा निर्माण कार्य का क्रय-विक्रय अथवा निर्माण प्रारंभ करने से पूर्व प्राधिकरण से अनिवार्य रूप से वैध स्वीकृति प्राप्त कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।