यूकेडी ने विधानसभा स्तर से शुरू किया सदस्यता अभियान
उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने बताया कि यह अभियान 8 मई को शुरू होना था, लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण स्थगित हुआ। चारधाम...

उत्तराखंड क्रांति दल ने सदस्यता अभियान की शुरुआत विधानसभा स्तर कर दी है। इसकी जिम्मेदारी विधानसभा प्रभारी और जिला संयोजकों को दी गई है। गुरुवार को यूकेडी कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने कहा कि सदस्यता अभियता आठ मई से शुरू होना था, लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण इसे स्थगित किया गया था। अब चारधाम यात्रा और खराब मौसम के चलते इसकी शुरुआत विधानसभा स्तर से की गई है। बताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले अधिक से अधिक लोगों को दल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ काम करने पर जोर दिया गया।
इस मौके पर उत्तरकाशी के नौगांव में हुई संदिग्ध मौत के मामले की जांच की मांग की गई। उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है, तब तक यूकेडी की पूरी टीम परिवार के साथ खड़ी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।