Uttarakhand Kranti Dal Launches Membership Drive Ahead of 2027 Elections यूकेडी ने विधानसभा स्तर से शुरू किया सदस्यता अभियान, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsUttarakhand Kranti Dal Launches Membership Drive Ahead of 2027 Elections

यूकेडी ने विधानसभा स्तर से शुरू किया सदस्यता अभियान

उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने बताया कि यह अभियान 8 मई को शुरू होना था, लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण स्थगित हुआ। चारधाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 21 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
यूकेडी ने विधानसभा स्तर से शुरू किया सदस्यता अभियान

उत्तराखंड क्रांति दल ने सदस्यता अभियान की शुरुआत विधानसभा स्तर कर दी है। इसकी जिम्मेदारी विधानसभा प्रभारी और जिला संयोजकों को दी गई है। गुरुवार को यूकेडी कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने कहा कि सदस्यता अभियता आठ मई से शुरू होना था, लेकिन भारत-पाक तनाव के कारण इसे स्थगित किया गया था। अब चारधाम यात्रा और खराब मौसम के चलते इसकी शुरुआत विधानसभा स्तर से की गई है। बताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले अधिक से अधिक लोगों को दल से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ काम करने पर जोर दिया गया।

इस मौके पर उत्तरकाशी के नौगांव में हुई संदिग्ध मौत के मामले की जांच की मांग की गई। उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है, तब तक यूकेडी की पूरी टीम परिवार के साथ खड़ी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।