स्मार्ट मीटर के विरोध में सभासदों का हंगामा
Bagpat News - कोतवाली के पास पट्टी चौधरान क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हुआ। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका सभासदों को सूचना दी, जिन्होंने विरोध किया और काम रुकवाया। बुधवार को ऊर्जा निगम के निर्देश पर...

कोतवाली के पास पट्टी चौधरान क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर पालिका सभासदों को दी। मौके पर पहुंचे सभासदों ने क्षेत्र के लोगों के साथ टीम का कड़ा विरोध जताया और मीटर लगाने का कार्य बंद कर दिया। बुधवार ऊर्जा निगम के निर्देश पर प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी पट्टी चौधरान क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंच गए। जिस पर गृह स्वामियों ने बिना सूचना के मीटर लगाए जाने का विरोध किया। इसके बावजूद भी कर्मचारियों द्वारा मीटर लगाए जाने का कार्य जारी रखा गया। इस पर क्षेत्र के लोगों ने नगर पालिका के सभासदों को मनमानी किए जाने की सूचना दी।
सूचना मिलती ही रमेश शर्मा सभासद के नेतृत्व में अन्य सभासद मौके पर पहुंच गए। विरोध बढ़ता देख कर्मचारी बिना मीटर लगाए ही वापस लौट गए। प्रमोद शर्मा, विक्रांत तोमर, नगेंद्र तोमर आदि सभासदों के अलावा सभासद प्रतिनिधि अमित तोमर, श्याम बाबू, इमरान चौधरी, जावेद प्रधान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।