समर कैंप के विरोध में अनुदेशकों ने दिया ज्ञापन
Sitapur News - सीतापुर में पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समित ने समर कैंप के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। 21 मई से 15 जून तक चलने वाले कैंप में समस्याओं और वेतन बढ़ाने की मांग की गई है। अनुदेशकों ने कहा कि किसी भी अप्रिय...

सीतापुर, संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के दौरान आयोजित होने वाले समर कैंप के विरोध में पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समित उत्तर प्रदेश के द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें 21 मई से 15 जून तक परिषदीय विद्यालयों में आयोजित होने वाले समर कैंप में आने वाली समस्याओं और मांगों के बारे में बताया गया है। किसी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी अनुदेशकों के न होने की बात कही गई। इसके साथ ही कहा गया समर कैंप में अनुदेशकों की ड्यूटी स्वैक्षिक और वेतन छह हजार रुपए से बढाए जाने की मांग की गई है। समर कैंप में किसी अनुदेशक के साथ अप्रिय घटना की स्थित में परिवार को राहत और वेतन में बढ़ोत्तरी जैसी कई मांग की गई है।
इस मौके पर राजेश शुक्ला, राहुल सिंह, अरुण मिश्र, शोभित रस्तोगी, प्रवीन सिंह आदि मौजूद रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।